कुछ दिन पहले टैक्सी चालक रिंकू ने आरोपी अंशुल के माता-पिता को हरिद्वार घुमाया था। अंशुल भी हरिद्वार जाने की जिद कर रहा था। रिंकू ने उसे समझाया कि वह उसे कुछ दिन बाद घुमा लाएगा, मगर अंशुल मरने-मारने पर उतारू हो गया।
कुरुक्षेत्र के पिपली में रविवार देर रात पांच-छह युवकों ने हमला कर चाकू मारकर टैक्सी चालक की हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त रिंकू (25) निवासी गणेश कॉलोनी पिपली के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिंकू का मुख्य आरोपी के साथ हरिद्वार न जाने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
शिकायत में विपिन ने बताया कि…
शिकायत में विपिन ने बताया कि उसका बड़ा भाई रिंकू गाड़ी चलाता था। देर रात उसे उसके भाई को पिपली चौक पर हुए झगड़े में चाकू मारने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचा तो पता चला कि उसके भाई को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है। यहां आकर पता चला कि उसका भाई जूस की दुकान पर बैठा था। उसी समय देवी मंदिर गली में रहने वाला अंशुल अपनी बाइक पर उसके भाई के पास आया और उसे हरिद्वार न ले जाने को लेकर लड़ाई झगड़ा करने लगा। हाल ही में रिंकू ने अंशुल के माता-पिता हरिद्वार घुमाया था। उसके भाई ने अंशुल को समझाया कि वह उसे कुछ दिन बाद घुमा लाएगा, मगर अंशुल मरने-मारने पर उतारू हो गया।
उसी समय अजय राणा उर्फ अजु व धीरज उर्फ मोनू, रवि अपनी बाइक से मौके पर पहुंच गए उसके भाई रिंकू पर हमला कर दिया। अंशुल व धीरज ने रेहड़ी से चाकू उठा लिया और अन्य युवकों ने रिंकू को पकड़ लिया। धीरज ने उसी समय रिंकू को चाकू मार दिया, जिससे रिंकू बेहोश होकर गिर गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया। पुलिया ने अंशुल, धीरज, अजय, रवि समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।