HARYANA VRITANT

साढौरा। तेवर गांव में बिजली की तार टूटने से निकली चिंगारी के कारण एक एकड़ में खड़े सफेदे के पेड़ों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस आग के कारण पेड़ जलने से फकरुदीन, आलमगीर, लाल दीन और दीन मोहम्मद का लाखों का नुकसान हो गया है। ब्लॉक समिति सदस्य अयूब खान ने बताया कि इन खेतों के पास से गुजर रही बिजली की लाइन के खस्ताहाल होने बारे कई बार बिजली निगम को शिकायत की गई है।

सांकेतिक तस्वीर

निगम के कर्मचारियों ने आधी अधूरी ही तार बदली। लोड बढ़ने से यह तार अक्सर टूटती रहती है। रविवार को भी तार टूटने से निकली चिंगारी के कारण लगी आग से सफेदे के पेड़ जल गए। अयूब खान ने इस नुकसान के लिए बिजली निगम से मुआवजे की मांग की है।