अंबाला। वाटर वेंडिंग मशीनाें पर अब वसूली नहीं होगी। चेतावनी जारी होने के बाद ठेकेदार ने सभी मशीनों पर क्यू आर कोड चस्पा दिए हैं और यहां तैनात कर्मचारी को भी निर्देशित किया है कि वो पानी का भुगतान क्यू आर कोड के जरिए ही लें।
इसके लिए स्टेशन पर तैनात वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है जो औचक निरीक्षण करेंगे और पानी लेने वाले यात्री से पूछताछ करेंगे कि उनसे कितने पैसे लिए गए हैं।
यह कार्यवाही उस जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसे खुद वाणिज्य विभाग के उस कर्मचारी ने तैयार किया है जो खुद इस अवैध वसूली का शिकार हो गया था। हालांकि, वसूली करने के मामले में ठेकेदार पर अभी जुर्माने की कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि बुधवार को दोपहर एक बजे प्लेटफार्म एक पर लगी वाटर वेंडिंग मशीन बंद थी। पास खड़े कुछ लोगों ने बताया कि मशीन पर तैनात कर्मी खाना खाने गया है। इस समस्या को लेकर भी रेलवे को समाधान करना चाहिए।
ऐसे होती थी अवैध वसूली…
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जो वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई हैं, सभी पर पानी के रेट अंकित किए गए हैं जोकि अलग-अलग हैं इसमें 300 एमएल पानी के लिए तीन रुपये, 500 एमएल के लिए पांच रुपये, एक लीटर पानी के लिए आठ रुपये, दो लीटर पानी के लिए 12 रुपये और पांच लीटर पानी के लिए 25 रुपये निर्धारित किए गए हैं। मशीन पर तैनात कर्मी तीन के पांच रुपये और आठ के 10 रुपये वसूल रहे थे।
स्टेशन पर लगी हैं छह मशीनें…
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर छह वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। इसमें प्लेटफार्म नंबर एक पर दो मशीनें, दो और चार पर दो मशीनें और छह और सात प्लेटफार्म पर भी दो मशीनें लगाई गई हैं। सभी पर क्यू आर कोड लगा दिए गए हैं। क्यू आर कोड के साथ छेड़छाड़ की तो ठेकेदार पर जुर्माना लगेगा।
ओवर चार्जिंग की समस्या से निपटने के लिए सभी वाटर वेंडिंग मशीनों पर क्यू आर कोड लगा दिए गए हैं। मशीनों की निगरानी के लिए कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है। उम्मीद है कि अब ऐसी परेशानी दोबारा नहीं होगी।