- बस स्टैंड से PGI के बीच चली बस, जानें क्या है पूरा रूट
रोहतक : हरियाणा रोडवेज की ओर से आमजन की सुविधा के लिए आज से बस स्टैंड और पीजीआई के बीच लोकल बस सेवा की शुरुआत की गई है। बस का किराया 10 रुपए होगा और हर 30 मिनट के बाद यहां से बस निकलेगी। बसों का आवागमन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा। रोडवेज के इस कदम के बाद जहां लोगों का समय बचेगा, वहीं उन्हें ऑटो के 20 रुपए के किराए की बजाए कम पैसों में ही पीजीआई के लिए साधन मिल पाएगा।
नया बस स्टैंड से पीजीआई के बीच दो रूट्स हुए निर्धारित
नया बस स्टैंड से पीजीआई के बीच की गई बस सेवा के लिए दो रूट तय किए हैं। नया बस स्टैंड से पीजीआई के लिए पहले रूट पर नया बस स्टैंड से शीला बाईपास, जाट भवन, दिल्ली बाईपास, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, जाट कॉलेज, मेडिकल मोड़ होते हुए पीजीआई रहेगा। वहीं दूसरे रूट पर नया बस स्टैंड से सुखपुरा चौक, पुराना गोहाना अड्डा, सिविल अस्पताल, अंबेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड, लघु सचिवालय, बजरंग भवन, अशोका चौक, डी-पार्क, मेडिकल मोड़ होते हुए पीजीआई तक का रूट निर्धारित किया है। बता दें कि इस रूट पर बस सेवा शुरु करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। इसलिए रोडवेज ने इस रूट पर लोकल बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।