Kurukshetra News दिल्ली-अंबाला रेल लाइन पर कोहंड गांव के नजदीक गुढ़ा गांव के एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता था। जीआरपी पानीपत ने जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी ने इसमें फिलहाल 174 की कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ा गांव निवासी संदीप (38) तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके दो भाई विदेश में रहते हैं। उसने पहले गारमेंट की दुकान बनाई थी। पिछले कुछ दिनों से दुकान बंंद कर युवाओं को विदेश भेजने का काम करता था। वह रविवार को अपने खेत में था। वह रविवार रात को ही कोहंड के नजदीक चला गया।
यहां दिल्ली-अंबाला रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी पानीपत सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। परिजन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। जीआरपी ने सोमवार को परिजनों के बयान दर्ज किए। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। जीआरपी प्रभारी सूरत पाल सिंह ने बताया कि इस मामले में फिलहाल 174 की कार्रवाई की है। इसमें जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।