अंबाला सिटी। नौतपा में भीषण गर्मी और लू के कारण बाजारों में सन्नाटा है। गर्मी से लोग बेहाल हैं। यदि बात की जाए पिछले दिन दिनों की तो गर्मी ने पुराने रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 10 वर्ष में इस मई में ज्यादा गर्मी देखने को मिल रही है।
सोमवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। गर्मी ने बिजली निगम और जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के भी पसीने छुड़ा दिए हैं। दो दिन से बिजली की शिकायतें भी 1200 से ज्यादा हो गई हैं। इस दौरान पानी की खपत भी बढ़ गई है। जनस्वास्थ्य विभाग को गर्मी में पानी की डिमांड को देखते हुए आठ घंटे के बजाय 12 घंटे तक ट्यूबवेल चलाने पड़ रहे हैं।
शहरी क्षेत्र में कुछ जगहों पर बिजली के अघोषित कट लगने के कारण पानी की दिक्कत हो गई है। बीते रविवार को भी बिजली न आने से कई एरिया में पानी नहीं पहुंच सका था। ऐसे ही कई क्षेत्रों में ऊंचाई पर भी पानी पहुंचने में दिक्कत आने लगी है। वहीं, जिले के राजकीय और निजी स्कूलों में भी शिक्षा निदेशालय ने गर्मी को देखते हुए 30 जून तक गीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए हैं।
शहर में 83 ट्यूबवेल कर रहे काम…
शहर की बात करें तो यहां रोजाना करीब तीन लाख लोग पांच करोड़ लीटर यानी 50 एमएलडी से ज्यादा पानी की खपत कर रहे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग प्रति व्यक्ति 155 लीटर पानी दे रहा है। पांच करोड़ लीटर में से साढ़े चार करोड़ लीटर नहरी और 50 लाख लीटर पानी ट्यूबवेल से सप्लाई हो रहा है। शहर में करीब 83 ट्यूबवेल हैं। नहरी विभाग से तो शहर को 54 एमएलडी पानी मिल रहा है और ट्यूबवेल से होने वाली सप्लाई को विभाग ने बढ़ा दिया है। शहर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई जतिंद्र सिंह ने बताया कि पहले आठ घंटे तक पीने के पानी की सप्लाई की जा रही थी, अब यह सप्लाई 12 घंटे तक करनी पड़ रही है, क्योंकि कई बार बिजली समस्या भी आ जाती है। इससे पानी सप्लाई भी प्रभावित होती है।
छाएंगे हल्के बादल, चलेंगी हवाएं…
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 29 मई तक खुश्क और गर्म रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है। दिन के समय गर्म पश्चिमी हवा अर्थात लू चलने की संभावना है। इस दौरान तापमान बढ़ने से बीच-बीच में हल्के बादल और धूल भरी हवा चलने के आसार हैं। वहीं, जून माह के शुरुआती में गर्मी से राहत मिल सकती है। हरियाणा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
स्कूलों में 30 जून तक अवकाश…
भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी राजकीय और निजी स्कूलों में गीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए हैं। सभी स्कूलों में 28 मई से 30 जून तक अवकाश रहेंगे। सभी स्कूल इस समय अवधि के दौरान बंद रहेंगे। एक जुलाई को पुन: की भांति स्कूल खुलेंगे। निदेशालय ने इसको लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि सभी राजकीय और निजी स्कूलों में इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
बिजली खपत ने छुड़ाए निगम के पसीने, तारीख बिजली खपत…
22 मई 87.23 लाख यूनिट
23 मई 88.90 लाख यूनिट
24 मई 89.69 लाख यूनिट
25 मई 89.80 लाख यूनिट
26 मई 86.38 लाख यूनिट
ओवरलोड का हो रहा सर्वे, गोयल…
बिजली निगम अंबाला सर्कल के अधीक्षक अभियंता वीके गोयल ने बताया कि गर्मी में कई बार ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाता है और उसका फ्यूज उड़ जाता है तो उसे तुरंत ठीक किया जा रहा है। गर्मी में ऐसी समस्या आती रहती हैं। जिन एरिया में ट्रांसफार्मर के ओवरलोड होने से समस्या आ रही है। उन एरिया में ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। जिन एरिया में ट्रांसफार्मर की क्षमता से ज्यादा लोड है तो ऐसी ट्रांसफार्मर का रेगुलर सर्वे भी किया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए शिकायतें बढ़ गई है, इसलिए टीम की संख्या भी बढ़ा दी गई है। निगम ने बीते माह 250 से ज्यादा नए ट्रांसफार्मर लगाए थे और कई ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गई थी।
अस्पताल पहुंच रहे 40 से 50 डायरिया के मरीज…
बढ़ती गर्मी के चलते शहर के नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आए दिन करीब 40 से 50 मरीज उल्टी व दस्त के आ रहे हैं। जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल है। जानकारी देते हुए डॉ. ऋषिपाल ने बताया कि गर्मी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लोगों को अपने खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दोपहर 12 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक बिना किसी कारण के घर से बाहर न निकले। समय-समय पर पानी पीते रहें। उल्टी दस्त होने पर बच्चे और बड़ों को ओआरएस का घोल पिलाएं।