HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र। अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं ने श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत एवं अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की कुरुक्षेत्र इकाई के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार महारैली का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. वैशाली शर्मा ने सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई और महारैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ महारैली में भगवान परशुराम काॅलेज एवं राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवकों ने भी हिस्सा लिया।

जिला प्रशासन के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार महारैली

महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि…

महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि कार महारैली उपायुक्त कार्यालय से आरंभ होकर फिनिक्स चौक, ओपी जिंदल चौक, सेक्टर तीन की मार्किट, देवीदास पुरा, सेक्टर-पांच मार्किट, सेक्टर सात मार्केट, सुंदर अस्पताल से, पिपली रोड, नए बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, परशुराम चौक, रेलवे स्टेशन से, शर्मा टाइप, गोल बैंक चौक, आंबेडकर चौक, गुरुद्वारा छठीं पातशाही, देवी लाल चौक, बिरला मंदिर चौक, वाल्मीकि चौक से, ब्रह्मसरोवर होते हुए श्री जयराम विद्यापीठ में संपन्न हुई।

महारैली में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत एवं अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के अतिरिक्त महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी), अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अग्रोहा धाम वैश्य समाज, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, वैश्य वैभव, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं श्री जयराम विद्यापीठ ने भी सहयोग किया। प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

इस दौरान राज कुमार मित्तल, अंशुल बंसल, जंग बहादुर सिंगला, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा से प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, जिलाध्यक्ष अशोक गर्ग, अजय गुप्ता,विधानसभा अध्यक्ष सचिन सिंगला, युवा जिलाध्यक्ष गौरव तायल, महासचिव शुभम सिंगला, महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के प्रधान मुनीष मित्तल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन से राष्ट्रीय मंत्री खरैती लाल सिंगला, जिलाध्यक्ष अजय गोयल डिम्पल, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, हरियाणा प्रदेश वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील कंसल, जिला अध्यक्ष मित्र सेन गुप्ता, वैश्य वैभव से गोपाल दास पाली, भूषण मंगला, सेक्टर तीन मार्केट एसोसिएशन के प्रधान बिट्टू मित्तल, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कुरुक्षेत्र चेयरमैन डाॅ. नरेंद्र पाल गुप्ता व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।