HARYANA VRITANT

बौंदकलां। रास्ते के विवाद में रानीला गांव में मारपीट और फायरिंग के एक आरोपी को अचीना ताल चौकी पुलिस ने काबू किया है। आरोपी की पहचान रानीला निवासी अजीत पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर

पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि रानीला निवासी आशीष ने पुलिस को शिकायत दी थी। उसने बताया था कि गांव में उनका 350 गज का प्लॉट है। उसके चाचा और एक अन्य व्यक्ति का प्लॉट भी वहां है। इस प्लॉट के रास्ते के लिए दोनों पक्षों में कई दिनों से विवाद चल रहा है। इसी कारण 18 मई की रात को दूसरे पक्ष के लोग उसके चाचा के घर में पत्थर फेंकने लगे।

सूचना मिलने पर जब आशीष मौके पर पहुंचा तो एक युवक ने उसका कॉलर पकड़ा और दो लोगों ने डंडे मारे। वह खुद को छुड़ाकर वहां से भागने लगा तो आरोपियों ने हवाई फायर कर दिया। उन्हें मारने की धमकी देने के बाद आरोपी वहां से चले गए। बाद में उन्होंने फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया और घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में एएसआई राजकपूर की टीम ने एक आरोपी अजीत को गिरफ्तार किया है।