मृतक के भाई शरणजीत ने बताया कि गगनदीप शादीशुदा था और तीन बच्चे थे। इनमें दो लड़के व एक लड़की थी। सबसे छोटा लड़का करीब चार माह का है। उनका ट्रांसपोर्टर का काम है और गगनदीप खुद भी गाड़ी चला लिया करता था। 6 मई को वह गैस प्लांट से सिलेंडर लोड कर गाड़ी में पोंटा साहिब गया था।
अंबाला में पंजाब की सीमा में मटहेड़ी शेखां के निकट इस्माइलपुर हैड से पंजाब के बहादुरगढ़ निवासी 33 वर्षीय गगनदीप सिंह का शव बरामद हुआ। परिजनों ने बताया कि गगनदीप ट्रांसपोर्टर है और खुद भी कभी कभी ड्राइवरी का काम करता था। 8 मई को काम से वापस घर नहीं लौटा था। 9 मई को उसकी बाइक व मोबाइल पंजाब में नहर के पास से मिली थी।
तभी से गोताखोर सर्च कर रहे थे लेकिन शव नहीं मिला। वह इस्माइलपुर हैड के पास पहरा लगाकर बैठे थे कि शव दिखा और बाहर निकाला। मृतक के भाई शरणजीत ने हत्या की आशंका जताई है। कहा कि गगनदीप सिंह के सिर पर गहरी चोट का निशान है। घनौर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में ले जाया गया। इलाका पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक गगनदीप के पास है तीन बच्चे, सबसे छोटा लड़का है चार माह का
मृतक के भाई शरणजीत ने बताया कि गगनदीप शादीशुदा था और तीन बच्चे थे। इनमें दो लड़के व एक लड़की थी। सबसे छोटा लड़का करीब चार माह का है। उनका ट्रांसपोर्टर का काम है और गगनदीप खुद भी गाड़ी चला लिया करता था। 6 मई को वह गैस प्लांट से सिलेंडर लोड कर गाड़ी में पोंटा साहिब गया था। 8 मई को वापस लौटा था और प्लांट की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद बाइक पर घर आ रहा था कि रास्ते में से ही लापता हो गया था। पहले तो अपने स्तर पर तलाश करते रहे और फिर घनौर थाना पुलिस को शिकायत की थी।