HARYANA VRITANT

करनाल में रात्रि नौ बजे अचानक मौसम बदल गया। बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं कुंजपुरा रोड इलाके में ओले भी गिरे। इस दौरान तेज बारिश भी हुई और देर रात तक बिजली गुल रही।

भीषण गर्मी के बाद देर रात्रि अचानक मौसम बदला…

हरीयाणा के करनाल में दिन में भीषण गर्मी के बाद देर रात्रि नौ बजे अचानक मौसम बदला और 10 मिनट के अंधड़ ने क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया। आईटीआई से पेड़ टूटकर कुंजपुरा रोड पर जाकर गिरे, जिससे यातायात बाधित हो गया। संडे बाजार में अफरातफरी मच गई। दुकानदारों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। 

केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान की जिला कृषि मौसम शाखा के अनुसार अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रात नौ बजे शहर की सड़कों पर खूब आवाजाही थी। संडे बाजार में भी बिक्री चल रही थी। जाट धर्मशाला के सामने एक पेड़ सड़क पर गिरने से कार चालक बाल-बाल बचा। दोनों ओर पेड़ गिरा, जिससे यहां से निकलना दुश्वार हो गया। गनीमत रही कि कार सवारों को चोट नहीं लगी। हवा इतनी तेज थी कि आईटीआई के अंदर खड़े दो पेड़ व कुछ पेड़ों की मोटी डालियां टूटकर कुंजपुरा सड़क पर गिर गई। पेड़ गिरने से कई फड़ दुकानें टूट गईं।

भागकर बचाई जान

फड़ विक्रेता रवि ने बताया कि कई दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। कई दुकानों के बोर्ड, होर्डिग्स और छज्जे आदि उड़ गए। सर्वाधिक नुकसान संडे बाजार में हुआ। यहां करीब तीन सौ से अधिक दुकानदार अपनी दुकानें लगाए थे, ये कच्ची दुकानें हैं, ये टेंट व पाॅलिथीन डालकर लगाई जाती है। पाॅलिथीन व टेंट आदि उड़ गए, लाखों का सामान भी खराब हो गया। शहर से लेकर गांव तक इस अंधड़ से भारी नुकसान की आशंका है। हालांकि 10 मिनट के बाद यह शांत हो गया। रुक-रुक बारिश होती रही। हालांकि तापमान में गिरावट से लोगों को राहत जरूरत मिली।