HARYANA VRITANT

करनाल (Karnal News)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है। इसको लेकर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान एसडीएम घरौंडा राजेश कुमार सोनी की टीम ने छह वाहनों से 12 लाख 86 हजार रुपये बरामद किए हैं। घरौंडा में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान वाहन मालिक नकदी के बारे में कागजात नहीं दिखा सके। टीम ने नकदी जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर

आयोग ने निर्देश दिया है…

एसडीएम घरौंडा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि चुनाव आयोग ने 49 हजार से ज्यादा नकदी लेकर चलने पर उसके साथ कागजात भी लेकर चलने को कहा है। साथ ही कैश का हिसाब रखना भी जरूरी किया गया है। आयोग के आदेशानुसार इसके लिए बैंक की पर्ची या एटीएम रसीद आदि साथ होना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि अगर कोई कागजात नहीं मिलता तो माना जाएगा कि कैश का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता था। 10 लाख से ज्यादा रुपए होने पर उसे ट्रेजरी में जमा करने का निर्देश भी आयोग ने दिया है।