HARYANA VRITANT

कैथल। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में लिंगानुपात के संबंध में मंगलवार को राज्य संयोजक जीएल सिंघल ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने लिंगानुपात सुधारने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

सांकेतिक तस्वीर

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए कड़े प्रयास करें। सभी ब्लॉक सीडीपीओ और सुपरवाइजर उन गांवों के सरपंचों से संयोजन करें, जिन गांवों का लिंगानुपात कम है। यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य में लापरवाही बरतेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि एमटीपी किट के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी लगाए। कोई भी लिंग जांच करता हुआ पाया जाता है तो उसकी सूचना विभाग को दे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉक चीका शहरी, पूंडरी शहरी, कांगथली पीएचसी, बात्ता पीएचसी, कलायत सीएससी, ढांड पीएचसी, हाबड़ी पीएचसी, पाई पीएचसी, क्योड़क पीएचसी, मुंदड़ी पीएचसी, सीवन पीएचसी, क्योड़क पीएचसी, करोड़ा, किठाना, हरसौला, सजूमा, चदांना, मुदंडी,प्योदा के गावों में लिंगानुपात कम पाया गया। इस क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि यहां पर जागरूकता अभियान चलाकर लिंगानुपात में सुधार लाएं। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी मनीषा गागट, डॉ. गौरव पुनिया, जोगिंद्र सिंह, रमन, महेश, सुशील, शशि बाला, गुरजीत कौर आदि मौजूद रहे।