गुहला-चीका। चीका के वार्ड नंबर दो में बलबेहड़ा रोड स्थित पोल्ट्री फार्म में मंगलवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें दो हजार से अधिक चूजों की जलकर मौत हो गई।

आग लगने का कारण फार्म के साथ लगे बिजली के पोल से शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। पोल्ट्री फार्म के मालिक अमरीक सिंह ने बताया कि उसने अपने पोल्ट्री फार्म में करीब 10 हजार चूजे रखे हुए थे। मंगलवार दोपहर फार्म के पास ही लगे बिजली के एक पोल से चिंगारी निकली और फार्म के शेड पर जा गिरी जिससे फार्म में आग लग गई।
घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग की गाड़ी को सूचना दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाती तब तक आग से उठे धुएं से दम घुटने से दो हजार से अधिक चूजों की मौत हो गई थी। अमरीक सिंह ने कहा कि आग से उसका काफी नुकसान हुआ है। अमरीक ने प्रशासन व सरकार से मुआवजे की मांग की है।