मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में बजट पढ़ना शुरु कर दिया है। माना जा रहा है कि इस साल के बजट में महिलाओं और युवाओं को रोजगार देने के साथ ही कृषि क्षेत्र पर भी फोकस करने की बात कही जा रही है। पिछले साल के 1.77 लाख करोड़ रुपए के बजट को इस साल बढ़ाकर 1.85 लाख करोड़ रुपए से अधिक रखने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मनोहर बजट की बड़ी बातें :
- एसवाईएल नहर के लिए 101 करोड़ का बजट रखा गया है
अमृत काल का पहला और गठबंधन सरकार का चौथा बजट - 1,83,950 करोड़ रुपए का होगा मनोहर सरकार का बजट
- गठबंधन सरकार के चौथे बजट में नहीं लगाया जाएगा कोई नया कर
- 1,09,122 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति का प्रस्ताव
- दीन दयाल उपाध्याय अंतोदय परिवार सुरक्षा योजना की शुरुआत, पीपीपी में 1.80 लाख आय वाले परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु होने या दिव्यांग होने पर आर्थिक सहायता देगी सरकार
- मुख्यमंत्री ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की घोषणा की, अब 2,750 रुपए मिलेगी पेंशन। पेंशन के लिए बजट में 1300 करोड़ रुपए का प्रावधान
- प्रदेश के11 जिलों में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खुलेंगे
- आईटीआई में दाखिला लेने वाली 3 लाख सालाना परिवार की छात्राओं को 2500 आर्थिक सहायता
- 2023-24 में ग्रुप सी और डी में 65 हजार से अधिक नियमित पदों पर होंगी भर्तियां