Haryana आतंकी इमादुल्ला उर्फ अली बाबर जैश ए मोहम्मद संगठन से जुड़ा है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गांव वासीवाला तहसील दीपालपुर जिला ओकारा का रहने वाला है। बता दें कि सुनारिया जेल में 46 आतंकवादी बंद हैं, 19 को नजरबंद किया गया था। 27 विचाराधीन बंदी है।
जम्मू की केंद्रीय जेल कोट भलवाल से एक साल पहले हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल भेजे गए पाकिस्तान के आतंकी 25 वर्षीय इमादुल्ला उर्फ अली बाबर ने रविवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते उसके साथियों व जेल सुरक्षा कर्मियों ने उसे नीचे उतारकर बचा लिया।
जेल रिकॉर्ड के मुताबिक, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने 10 अप्रैल 2023 को जम्मू की कोट भलवाल जेल से 46 आंतकियों को सुनारिया जेल में भेजा था। इसमें 19 को नजरबंद किया गया है जबकि 27 आतंकी विचाराधीन बंदी के तौर पर बंद हैं।
बंदी इमादुल्ला उर्फ अली बाबर निवासी वासीवाला तहसील दीपालपुर जिला ओकारा, पंजाब (पाकिस्तान) भी सुनारिया जेल में बंद है, जिसके खिलाफ 2021 में धारा 16 यूएपीए, आईपीसी 307 व 7/25 आर्म्स एक्ट के तहत बारामूला के थाना उरी में मुकदमा दर्ज है। आरोपी के खिलाफ दो अन्य केस भी हैं।
केंद्र सरकार के आदेशानुसार, बंदी को केंद्रीय जेल कोट भलवाल (जम्मू-कश्मीर) से बदलकर 10 अप्रैल 2023 को सुनारिया जेल भेजा गया था। बंदी अपने तीन अन्य साथियों के साथ जेल में सुरक्षा वार्ड नंबर तीन में बंद है। रविवार की रात करीब 12 बजे इमादुल्ला उर्फ अली बाबर ने चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
तीन अन्य बंदियों ने शोर मचा दिया। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी सत्यवान ने जेल उप अधीक्षक अनिल कुमार, सुरक्षाकर्मी जसबीर के साथ मिलकर उसे बचाया और सेल से निकाल कर जेल के अस्पताल में दाखिल कराया। जेल चिकित्सा अधिकारी ने जांच के बाद आरोपी को छुट्टी दे दी। जेल के उप अधीक्षक मोहम्मद साजिद खान की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी थाने में आरोपी के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास व जेल अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।