Lok Sabha Election 2024 हरियाणा में कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाली है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की हालांकि 10 अप्रैल को नई दिल्ली में बैठक बुलाई गई है लेकिन इस बैठक में भी हरियाणा को लेकर कोई चर्चा होने की संभावना नहीं है। हरियाणा के नेताओं से कहा गया था कि वे एक लोकसभा सीट पर एक प्रत्याशी के नाम का पैनल बनाकर लाएं।
हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार नवरात्रों के आखिर में तय होने की संभावना है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की हालांकि 10 अप्रैल को नई दिल्ली में बैठक बुलाई गई है, लेकिन इस बैठक में भी हरियाणा को लेकर कोई चर्चा होने की संभावना नहीं है।
लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का पैनल बनाकर लाएं
पिछले दिनों कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में हरियाणा के नेताओं से कहा गया था कि वे एक लोकसभा सीट पर एक प्रत्याशी के नाम का पैनल बनाकर लाएं। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया के दिल्ली से बाहर होने की वजह से राज्य स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नहीं हो पा रही है।
कुमारी सैलजा का तय है नाम
हरियाणा की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सिंगल नाम के पैनल तैयार करने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की रिपोर्ट जाएगी, जिसके बाद लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर फैसला होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का सिरसा से चुनाव लड़ना तय है।
वहीं, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के भिवानी-महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है। हिसार में पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की टिकट पक्की है, जबकि अंबाला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य रामशरण भोला का नया नाम चर्चा में आया है।
कैप्टन अजय यादव को मिल सकता है टिकट
सढ़ोरा की विधायक रेणु बाला और मुलाना के विधायक वरुण मुलाना के साथ ही दलित नेता प्रदीप नरवाल व उदित राज के नाम भी चर्चा में हैं। गुरुग्राम में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को टिकट दिया जा सकता है, लेकिन भिवानी में यदि श्रुति चौधरी को टिकट मिला तो महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह की लॉटरी भी लग सकती है।