Ambala News नग्गल घड़ौली निवासी तरसेम गौंदिया ने देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी और ग्रामीणों ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था और प्रशासन को 24 घंटे का समय गिरफ्तार करने के लिए दिया था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई और इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।
अंबाला में नेशनल हाइवे नंबर 72 अंबाला-नारायणगढ़ देहरादून राजमार्ग जाम करने वाले 19 नामजद लोगों सहित अन्य 50 के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह जाम मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे शहजादपुर बस अड्डे के पास ग्रामीणों ने लगाया था। पुलिस ने सड़क जाम करके लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने व लोकसभा चुनाव के संबंध में आचार संहिता की उल्लंघना के तहत मामला दर्ज किया है।
इसमें शहजादपुर माजरा के पूर्व सरपंच सतीश, मौजूद सरपंच नेहा, अरुण,प्रवीण,नरपत राणा, विशाल,रजनीश शर्मा उर्फ विशु पूर्व वाइस चेयरमैन ब्लाॅक समिति, संजीव गुप्ता, विशाल शर्मा, राजेश उर्फ जस्सा,विक्की राणा, प्रवीण कुमारी,राजीव गोयल उर्फ बोबी,श्याम, संजीव बिंदल, गौरव गुप्ता उर्फ राजू, नानु, संजीव गुप्ता, राजेश गोयल सदस्य पंचायत शहजादपुर, टोनी शर्मा सहित अन्य 40/50 व्यक्ति शामिल हैं। यह कार्रवाई मुख्य सिपाही राम चंद्र की शिकायत पर की गई।
गौरतलब है कि नग्गल घड़ौली निवासी तरसेम गौंदिया ने देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी और ग्रामीणों ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था और प्रशासन को 24 घंटे का समय गिरफ्तार करने के लिए दिया था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई और इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।