HARYANA VRITANT

रोहतक जिले के रेलवे रोड के पास एक पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है। आधी रात को कुछ बदमाशों ने मकान को गिरा दिया। जिसकी सूचना मिलने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री और विधायक भी थे। हुड्डा को आया देख पुलिस के अधिकारी मौका देख चंपत हो गए।

जिले के रेलवे रोड पर पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद में एक परिवार के पुश्तैनी मकान को बदमाशों ने रात तीन बजे के करीब ध्वस्त कर दिया।

सूचना के बाद पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और उनके साथ विधायक बीबी बत्तरा भी साथ थे। इसके अलावा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौके पर गए।

पूर्व सीएम को देख खिसक गए पुलिस के अधिकारी

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और विधायक बत्तरा ने पीड़ित परिवार से बातचीत की। हुड्डा ने रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से बातचीत की।पूर्व सीएम हुड्डा की सूचना पाकर मौके पर आलाधिकारी भी पहुंचे। करीब छह माह पहले भी इस मकान में घुसकर बदमाश तोड़फोड़ करके गए थे।

हुड्डा ने अधिकारियों को तुरंत सीढ़ियां बनवाने को बोला

करोड़ों की इस प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में विवाद है। एक परिवार का नीचे उतरने का रास्ता भी नहीं रहा क्योंकि सीढियां दुकान में ही थी। हुड्डा ने अधिकारियों को तुरंत सीढ़ियां बनवाने को बोला।