जींद जिले के उचाना क्षेत्र में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वह शराब के ठेके की छत पर चढ़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक के शव काे पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
जानकारी के अनुसार गांव सेढ़ा माजरा निवासी नसीब 19 फरवरी की रात को हिसार के कोथ कलां गांव में खेल प्रतियोगिता में देखने के लिए गया था। वह घर वापसी में खेड़ी मसानिया के शराब ठेका के पास उतर गया। शराब ठेका बंद था, वह उसकी छत पर चढ़ गया। इस दौरान वह शराब ठेके के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गया। नसीब के दोस्तों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। कुछ देर बाद नसीब का भाई जांगीर मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस की सहायता से उसे सिविल अस्पताल में लेकर गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद नसीब को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खेड़ी मसानियां के पास शराब ठेके की छत पर चढ़ते समय बिजली की तार की चपेट में आने से नसीब की मौत हुई है। पुलिस जांच कर रही है। शव को परिजनों को सौंप दिया है। किसी के खिलाफ कोई शिकायत परिजनों ने नहीं दी है।