आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हरियाणा के जींद में ‘बदलाव जनसभा’ को संबोधित कर जनता से राज्य में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनावा दो, मैं दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी बिजली 24 घंटे और मुफ्त कर दूंगा। इस दौरान उन्होंने दिल्ली-पंजाब में लोगों के आ रहे बिजली के जीरो बिल की कॉपी दिखाते हुए कहा कि ‘‘आप’’ के अलावा और किसी पार्टी की सरकार 24 घंटे और फ्री बिजली नहीं दे सकती।
उन्होंने कहा, मनोहर साहब नौकरी मांगने पर हमारे युवाओं को मरने के लिए इजराइल भेज रहे हैं। अगर नौकरी नहीं दे सकते तो कुर्सी छोड़ दें। जैसे हमने केवल दो साल में पंजाब में 42 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं, वैसे ही हरियाणा में भी देकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हम स्कूल-अस्पताल ठीक करना चाहते हैं, गरीबों को मुफ्त बिजली देना चाहते हैं, भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं। इसलिए ये लोग मुझे जेल भेजना चाहते हैं। इन्होंने सारी एजेंसियां मेरे पीछे लगा रखी है। ऐसा लग रहा है, जैसे मैं कोई आतंकवादी हूं, जबकि आतंकवादी तो ये हैं, जिन्होंने हर घर में महंगाई का आतंक फैला रखा है। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी जनसभा को संबोधित किया।