कोहरे के कारण कटिहार से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15707 जनसेवा एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से गनतव्य स्टेशन पर पहुंची। हजूरी साहिब नांदेड़ से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12715 सचखंड एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे की देरी से गंतव्य पर पहुंची।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस 30 मिनट, 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 30 मिनट, 18309 संभलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 45 मिनट, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 20 मिनट, 22432 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-सुबेदारगंजर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 मिनट, 14034 कटरा-दिल्ली जम्मू मेल 20 मिनट और ट्रेन नंबर 04594 अंब अंदौरा-नंगलडैम-अंबाला स्पेशल 20 मिनट की देरी से गंतव्य पर पहुंची।
कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने पहले ही तैयारी पूरी की हुई है। रेल पटरियों किनारे चमकीली टेप का इस्तेमाल किया जा रहा है। रेलवे पटरियों पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी स्टीकर वाली जैकेट पहनने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं कोई कमी न रहे और हादसा न हो।
कोहरे के मौसम में ट्रेनों की गति 60 किमी प्रतिघंटा कर दी जाती है। फिर भी ट्रेन के चालकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वो ट्रेन परिचालन के समय सूझ-बूझ से कार्य करें, जिससे कि दुर्घटना न हो। -मंदीप सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, अंबाला।