हथीन पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी एसडीएम बनकर लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। हथीन की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हथीन के रहने वाले विकास ने अपने आप को बिहार राज्य में एसडीएम बताया और उसकी नौकरी लगाने के नाम पर उससे 19 लाख रुपए ठग लिए। 

  • जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ नौकरी लगने के नाम पर ठगी कर चुका है। आरोपी पहले आयुष्मान विभाग में नल्लड मेडिकल कॉलेज में कार्यरत था और एक ठगी के मामले में हाई कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद फरार चल रहा था।

पुलिस को आरोपी के पास से बिहार राज्य का एसडीएम आई कार्ड भी बरामद हुआ है। 9 एटीएम और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के डिमांड पर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।