दिल्ली के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां केवल 6 दिन होंगी. 1 जनवरी से 6 जनवरी तक दिल्ली के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित किया गया है.
नवंबर महीने में प्रदूषण के चलते विंटर वेकेशन की छुट्टियों के कुछ दिन पहले ही इस्तेमाल हो चुके हैं. प्रदूषण के चलते 9 नवंबर से 18 नवंबर तक दिल्ली में स्कूल बंद किए गए थे. इसको विंटर वेकेशन में एडजस्ट करने का आदेश दिया गया था.
कुल मिलाकर अब दिल्ली के सभी स्कूल 1 जनवरी से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे.
शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर में कहा गया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी तक निर्धारित किया गया था. लेकिन दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी के कारण स्कूली बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए थे.” यह छुट्टियां विंटर वेकेशन का एक हिस्सा से निकाल कर दी गई थी.