वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
बता दें कि वह बिना सेमीफाइनल खेले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. आईसीसी की तरफ से सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
- मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन बारिश होने की संभावना बन रही है.
- अगर बारिश की वजह से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नहीं हो पता है, तो नियमों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और साउथ अफ्रीका बिना मुकाबला खेले ही सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी.