हरियाणा सिटी गैस (एचसीजी ग्रुप) ने अपने सिटी गेट स्टेशन को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ दिया है। एचसीजी ग्रुप ने शहर में अपना नेटवर्क बना लिया है। पाइपलाइन ग्रिड से कनेक्टिविटी अब सीएनजी पंपों के नेटवर्क पर सीएनजी की निर्बाध और चौबीसों घंटे उपलब्धता रहेगी।
पाइपलाइन के माध्यम से आपूर्ति होने से सीएनजी की कीमतें 12 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गईं। अब शहर के पंपों पर सीएनजी 87.90 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर उपलब्ध है।
- एचसीजी ग्रुप के सीनियर मैनेजर अभिषेक ने बताया कि हिसार में बालाजी फिलिंग स्टेशन, हाईवे मोटर्स, शहीद महाबीर फिलिंग स्टेशन, ग्रेवाल पेट्रो, केसर फिलिंग स्टेशन, अंकुर फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी उपलब्ध है।
- जल्द ही केके गोदारा फिलिंग स्टेशन पर भी आपूर्ति शुरु हो जाएगी। एचसीजी ने पीएनजी उपलब्ध कराने के लिए सेक्टर 9-11 , सेक्टर 27-28 ,ओपी जिंदल मार्ग , दिल्ली हाईवे के अलावा प्रमुख होटल, रेस्तरां, अस्पताल, मॉल के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया है।