हरियाणा की राजनीति में बॉलीवुड का तड़का लगने जा रहा है. महेंद्रगढ़ जिले के गांव गोद बलाहा निवासी अभिनेत्री पम्मी माटन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. बीजेपी ने उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी है. प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि उनके आने से निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी.
अभिनय के साथ राजनीति में दोहरी भूमिका निभाने जा रही अभिनेत्री पम्मी माटन (Pammy Matan) ने कहा कि राजनीति में समाज सेवा के साथ ही कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध बिगुल बजाने का संकल्प लेकर आई हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के भेदभाव को खत्म किया गया है ठीक उसी तरह हरियाणा में भी लड़का- लड़की बीच का फर्क समाप्त किया जाना चाहिए.
- हरियाणा को नहीं भूले हैं: पम्मी , नारनौल पहुंची पम्मी ने बताया कि उनके पिता 50 साल पहले मुंबई गए थे लेकिन आज भी हरियाणा की जड़ों से जुड़े हुए हैं. उनके पिता हरि सिंह टेक्स्टाइल इंडस्ट्री से जुड़े हैं और साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी है. उन्होंने अपने पिता की इच्छाओं को पूरा करने के लिए ही राजनीति में कदम रखा है.
- पम्मी ने बताया कि अब वो भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए हरियाणा में काम करेंगी. हिंदी सिनेमा में कई सालों से काम कर रही बीजेपी नेत्री ने बताया कि वह हरियाणा और विशेषकर उनके पैतृक जिले महेंद्रगढ़ में लिंगानुपात गिरने को लेकर भी चिंतित हैं. उनका मानना है कि पहले से काफी बदलाव आया है. हालांकि, कुछ लोगों की मानसिकता अभी भी नहीं बदली है.