पंकज त्रिपाठी ने फिल्म की रिलीज के दो महीने बाद इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि ‘ए’ सर्टिफिकेट दिए जाने की वजह से फिल्म ‘ओएमजी 2’ को खामियाजा भुगतना पड़ा और ये टारगेट ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाई.
- पंकज त्रिपाठी ने केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा ‘ओएमजी 2’ को दिए गए ‘केवल एडल्ट’ सर्टिफिकेट पर अपना रिएक्शन दिया. इस दौरान पंकज ने दावा किया कि बहुत सारे परिवार अमीर राय निर्देशित फिल्म नहीं देख सके पंकज ने कहा, “ए” सर्टिफिकेट दिए जाने के कारण, परिवारों के लिए फिल्म देखना मुश्किल हो गया.
- एक परिवार में पति, पत्नी और एक छोटा बच्चा है, तो वे कैसे आएंगे? अगर यह ए सर्टिफिकेट नहीं होता, तो मुझे लगता है कि फिल्म और भी बेहतर होती. फिल्म पहले से ही सुपरहिट है. ”
पंकज ने आगे कहा, “और दूसरी बात ये है कि बिजनेस महत्वपूर्ण नहीं है. जरूरी ये है कि जो मैसेज एक निश्चित आयु वर्ग के लिए था, वह उन तक नहीं पहुंचा. उम्मीद है, लोग अब ओटीटी पर आएंगे और इसे देखेंगे और समझेंगे. ” बता दें कि ओएमजी 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है.
बता दें कि कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने भी कहा था कि यह फिल्म बच्चों के लिए बनाई गई थी, लेकिन वे इसे नहीं देख सकते क्योंकि इसे ‘केवल एडल्ट’ के लिए सर्टिफिकेट दिया गया है. उन्होंने एएनआई से बातचीज में कहा था, “मैंने वह फिल्म (ओएमजी 2) बच्चों के लिए बनाई थी. यह बच्चों को दिखाई जाने वाली फिल्म है. दुर्भाग्य से, इसे दिखाया नहीं जा सकता क्योंकि इसे एक एडल्ट फिल्म सर्टिफिकेट दिया गया था और इसमें कुछ भी एडल्ट नहीं है, ”