घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
रोहतक में हुई फर्स्ट इंडिया खेलो सब जूनियर गर्ल्स एंड एलिट विमेन नेशनल ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पचास किलो भार में गोहाना की रहने वाली निशा सैनी ने बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीता है। निशा सैनी का गोहाना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। निशा ने अपनी इस जीत श्रेय अपने कोच और माता-पिता को दिया है। निशा ने कहा वह आगे चलकर देश के लिए खेलना और मेडल जीतना चाहती है। परिवार वालों ने भी अपनी बेटी की जीत पर खुशी जाहिर की और उसके अच्छे भविष्य की कामना की।
सिल्वर मेडल विजेता निशा सैनी और कोच ने बताया कि रोहतक में हुई फर्स्ट इंडिया खेलो सब जूनियर गर्ल्स एंड एलिट विमेन नेशनल ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता 12 से 17 फरवरी तक आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में निशा ने बॉक्सिंग में 50 किलो भार में सिल्वर मेडल जीता है। निशा ने कहा कि मैं इसका श्रेय अपने कोच और माता-पिता को देना चाहती हूं। आगे भी कड़ी मेहनत कर देश के लिए मेडल जीत कर लाना चाहती हूं। सिल्वर मेडल जीतकर खुशी हो रही है। कोच ने कहा कि हमारी खेल एकेडमी से एक ही खिलाड़ी सब जूनियर के लिए गई थी। निशा ने सिल्वर मेडल जीता है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। आगे भी यह देश और प्रदेश में मेडल जीत कर लाएगी। वहीं निशा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ऐसे ही खेलती रहे और मेडल जीत कर लाती रहे। आज खेलो में भी बहुत नाम और नौकरी है। सभी को अपनी बेटियों को खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए।