देशभर में लोकसभा चुनाव का समय जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आमजन के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहें हैं और लोगों की मांग पर सहमति जताते हुए कई बड़ी सौगात भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत सोमवार को गांव भोजावास, करीरा, पाथेडा, खेड़ी व नौताना में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसमें भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर उनके साथ अटेली विधायक सीताराम यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव भी मौजूद रहे.

  • सांसद धर्मबीर सिंह ने गांव भोजावास से मानपुरा तक 85 लाख रुपए की लागत से बनी 2,800 मीटर की सड़क, गांव भोजावास से बेवल तक 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बनी 4 किलोमीटर लंबी सड़क, गांव पाथेडा से कैमला तक 65 लाख 32 हजार की लागत से बनी 1,900 मीटर की सड़क व गांव नौताना से बालरोड तक 1 करोड़ की लागत से 1,300 मीटर की सड़क सहित 4 सड़कों का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया.

गांव नौताना में एचआरडीएफ स्कीम के तहत सुमेर के प्लांट से विक्रम ऑयल मील तक गली का उद्घाटन, एफएफसी स्कीम के तहत, सत्य प्रकाश के प्लांट से ब्रह्म प्रकाश के प्लांट तक गली का उद्घाटन व एमपी लेड स्कीम के तहत जोहड़ पर टीन शैड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, श्मशान घाट, लाइब्रेरी, जिम व जोहड़ आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि बिना देरी के काम पूरे हो सकें.

  • बीजेपी सांसद ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को पारदर्शी तरीके से योजना व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है. सीएम मनोहर लाल योजनाबद्ध तरीके पूरे प्रदेश का एक समान विकास कर रहे हैं. इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार ब्रह्मप्रकाश, बीडीपीओ अरुण, बीएंडआर एक्शन अश्वनी कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *