2023 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नजर डालें तो सिर्फ 5 भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं. सबसे ज्यादा 5 शतक शुभमन गिल ने लगाए हैं. विराट कोहली के नाम 3 शतक भी हैं. गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शतक और दूसरे मैच में भी शतक जड़ा.
दोनों मैचों में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने दूसरा मैच डकवर्थ- लुईस नियम के तहत 99 रन से जीता. भारत ने सबसे पहले गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर 399 रन का विशाल स्कोर बनाया. गिल ने 104 रन बनाये थे. उनकी पारी की भी तारीफ हो रही है.
बता दें कि गिल ने इस साल 1250 से ज्यादा रन बनाये हैं. कोई भी भारतीय खिलाड़ी 600 रन तक भी जज्बा नहीं दिखा सकता. गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी महत्वपूर्ण 74 रन बनाए थे. दूसरे मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 399 रन बनाए थे. बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेहमान टीम 217 रन पर ही सिमट गई.
टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप 2023 का खिताब जीता है. शुभमन गिल ने टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा रन बनाए थे. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन उन्हीं के थे.