परिणीति और राघव की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई. दोनों की शादी को लेकर सभी की निगाहें भी टिकी हुई थी. शादी में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता भी शामिल हुए.
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता और कॉलेज के दिनों के दोस्त राघव चड्ढा से शादी रचा ली है.
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की बात करें तो हरभजन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही पहुंच चुके थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम को आए. इसके अलावा शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अक्षय कुमार, भूपेश बघेल समेत कई नेताओं और कलाकारों के शामिल हुए.
- दोपहर 3.30 बजे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की जयमाला की रस्म हुई और शाम 4 बजे फेरे हुए. यह समारोह होटल लीला पैलेस में आयोजित किया गया था. शादी के तुरंत बाद विदाई समारोह हुआ. दो घंटे बाद यानी रात 8.30 बजे होटल लीला पैलेस में रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया था. सोशल मीडिया पर शादी को लेकर कई तस्वीरें वायरल हुई है.
https://www.instagram.com/p/CxmfcrbI3Su/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि सहराबंधी के बाद राघव चड्ढा 18 नावों में बारात लेकर निकली. दोपहर 2.15 बजे वह ताज पैलेस से बारात लेकर निकली. नाव पर सवार होकर पिछोला झील से होते हुए लीला पैलेस पहुंचे. राघव और उसके परिवार के लिए दो नावों को विशेष रूप से सजाया गया था. वहीं, 5 नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात थे.