गुरुग्राम | हरियाणा में Flipkart का एशिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय वितरण केंद्र बनेगा. मुख्यमंत्री ने मानेसर में शिलान्यास किया है. कहा गया है कि 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. 1389 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. वेयरहाउस करीब 140 एकड़ जमीन में बनेगा.

  • फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय केंद्र का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विश्वास, पारदर्शिता, 3टी में समयबद्धता और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण हरियाणा निवेश की दृष्टि से देश का पसंदीदा राज्य बन गया है. इस निवेश से भविष्य में हमारे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों को भी इससे जोड़ा जाएगा.

https://x.com/cmohry/status/1705248738665549857?s=20

  • उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लिपकार्ट हरियाणा की एक प्रमुख कंपनी है, जिसने 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर निजी क्षेत्र की नौकरियों में राज्य के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण की हरियाणा सरकार की व्यवस्था को प्राथमिकता से अपनाया है. फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र खुलने से हरियाणा की धरती पर लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि ई- कॉमर्स बाजार के बढ़ते स्वरूप के कारण लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में कुशल कार्यबल की मांग दिन- ब- दिन बढ़ती जा रही है.

ऐसे में बेहतर होगा कि फ्लिपकार्ट प्रबंधन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाणा सरकार द्वारा संचालित राज्य औद्योगिक इकाइयों के साथ समझौता करके अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार कुशल कार्यबल तैयार कर सके. उन्होंने कहा कि कोई भी औद्योगिक संस्थान अपनी आवश्यकता के अनुसार आईटीआई में विभिन्न कोर्स शुरू कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *