हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है. बता दे पार्टी की टिकट पर चरखी दादरी से 2019 विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने जजपा पार्टी को अलविदा कह दिया है. बुधवार को पैंतावास खुर्द और कलां में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब किसी भी राजनीतिक पार्टी से उनका कोई सरोकार नहीं है.

  • सतपाल सांगवान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली के चलते क्षेत्र के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. विकास के मामले में चरखी दादरी की लगातार अनदेखी हो रही है. सरकार में शामिल लोग क्षेत्र की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे मैं बहुत आहत हूं. आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को जनता वोट की चोट से सबक सिखाएगी.
  • जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहें सांगवान ने कहा कि फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल से उनका कोई वास्ता नहीं है. वह जल्द ही कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाकर इस बारे में अगला निर्णय लेंगे. उन्होंने ग्रामीणों को जल्द ही दादरी में होने वाली कार्यकर्ता मीटिंग में शामिल होने का न्योता दिया.
  • ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए सांगवान ने कहा कि उनकी जनसमस्याओं को प्रमुखता से पूरा करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही वो राजनीति में आए थे और अब कार्यकर्ता ही उनकी भविष्य की राजनीति को लेकर आगामी निर्णय करेंगे. बता दें कि दादरी में विभिन्न विकास कार्यों में देरी या फिर न होने पर सतपाल सांगवान (Satpal Sangwan) कई बार मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार पर ढिलाई बरतने का आरोप लगा चुके थे.

बता दें कि 17 सितंबर को चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में JJP पार्टी की भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की रैली हुई थी और इस कार्यक्रम में सतपाल सांगवान का नदारद रहना चर्चा का विषय बन गया था. तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो जजपा पार्टी को अलविदा कहने की तैयारी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *