नए संसद भवन में पहले दिन की कार्यवाही के दौरान महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पेश हो गया है। इसपर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि हमें इसका इंतजार था। उन्होंने कहा कि मैं इस बात के लिए पीएम को बधाई देता हूं।
- बहुत समय से जनता में इसकी चर्जा थी, खासकर महिलाएं बार-बार पूछतीं थी, हम लोगों ने तो यहां स्थानीय स्तर पर, पंचातयी राज और शहरी स्थानिय निकायों में जबसे 50 प्रतिशत का प्रावधान किया था तब से ये चर्चा बार बार चलती थी कि लोकसभा में, विधानसभा में ये कब होगा। ये कदम सराहना योग्य है। निश्चित रूप से इससे महिलाओं का सशक्तिकरण बढ़ेगा।
बता दें कि कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल को सदन के पटल पर रखा।
- लोकसभा में विधेयक पास होने के बाद गुरुवार को इसे राज्य में पेश किया जाएगा। गुरुवार को ही इस पर राज्यसभा में चर्चा भी हो सकती है। विधेयक के पास होने और कानून बनने के बाद लोकसभा और विधानसभा में बहुत कुछ बदल जाएगा।
नए संसद भवन में पहले दिन की कार्यवाही के दौरान महिला आरक्षण विधेयक पेश होने पर महिलाएं इसका स्वागत कर रहीं हैं। कलाकार सपना चौधरी ने भी इसकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह पहल बहुत अच्छी है.