भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध गठित विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) में सीटों के बंटवारे को लेकर जिस तरह के विवाद की आशंका थी, ठीक वैसा ही हुआ।

  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विपक्षी दलों की एकजुटता को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सराहनीय पहल बताया।

लेकिन साथ ही यह भी कह दिया कि सीटों का बंटवारा राजनीतिक दलों के पास मौजूद वोट बैंक के आधार पर होता है। हुड्डा ने इशारों में कह दिया कि आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल की किसी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी नहीं बनती।

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी।

  • लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और आईएनडीआईए में शामिल होने की तैयारी कर रहे इनेलो के बीच सहमति नहीं बन पाने की आशंका कई दिनों से बनी हुई थी।
  • मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सीट क्लेम करने का आधार भी होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *