हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में नागरिक एवं उड्डयन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह व गुरुग्राम और दिल्ली- जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे पर जींद एवं कैथल जिलों में नए एयरस्ट्रिप बनाने के लिए संभावनाएं तलाश करें.

  • डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि इस संबंध में ई- भूमि पोर्टल पर 100 एकड़ जमीन खरीदने का खाका तैयार किया जाए.
  • हिसार एयरपोर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट निर्धारित समय अवधि में पूरे करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी लगातार उन्हें रिपोर्ट करेंगे.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौल, भिवानी, करनाल और पिंजौर में एयरस्ट्रिप पर हेंगर बनाए जाएंगे. उन्होंने नारनौल को छोडक़र राज्य की अन्य सभी एयरस्ट्रिप पर मेनटेंनेंस रिपेयर एंड ओवरहाल (MRO) भी शुरू करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा, मानसून ड्रेन, आइसोलेशन- बे, वेहिकुलर लेन, नेवीगेशन एड्स, सिक्योरिटी वॉच- टॉवर्स, पेरीमीटर रोड आदि के बारे में भी जानकारी साझा की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *