पलवल में पुलिसकर्मी से 5 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। महिला ने हवलदार को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पहले मेल-जोल बढ़ाया। बाद में फरीदाबाद के कई थानों में झूठी शिकायत दी। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण के अनुसार, जिला चालान विभाग में तैनात हवलदार सुरेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पास इंस्टाग्राम पर दिशा गौतम नामक एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने उसे एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद महिला के उसके पास मैसेज आने लगे।
- उसने उसे मिलने को कहा तो उसने मिलने से मना कर दिया। महिला कहने लगी कि उसे अपने किसी केस के बारे में बात करने के लिए मिलना है।
इसी तरह अन्य थानों में भी उसके खिलाफ झूठी शिकायत देकर, झूठे मामलों में फंसाने के नाम पर रुपए ऐंठती रही। महिला ने पीड़ित पुलिसकर्मी से अब तक करीब 5 लाख रुपए ऐंठ लिए।
- धमकी दी कि अगर उसने उसे रुपए नहीं दिए तो वह उसे ऐसे ही शिकायत देकर झूठे केस में फंसा देगी। जिससे पुलिसकर्मी परेशान हो गया और इसकी लिखित शिकायत कैंप थाना पुलिस को दी.