हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को करनाल जिले में मेगा साइक्लोथॉन यात्रा का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने उद्घाटन करते हुए कहा कि हर मंगलवार को करनाल में कार फ्री डे मनाया जाएगा. जिसका उद्देश्य प्रदूषण को नियंत्रित करना और लोगों को व्यायाम के लिए प्रेरित करना होगा. साथ ही, सीएम ने कार फ्री डे मनाने के लिए जिला प्रशासन को भी निर्देश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त को निर्देश जारी कर कहा कि इसे जल्द लागू किया जाए.
- संसार में विश्व कार मुक्त दिवस 22 सितंबर को मनाया जाता है. दुनिया के देशों में प्रदूषण कम करने के लिए हर साल 22 सितंबर को लोग कार फ्री डे मनाते हैं, जिसका उद्देश्य मोटर को आराम देना और शरीर का व्यायाम करना होता है. मात्र एक दिन कार न चलाने से लाखों टन ईंधन को बचाया जा सकता है.
- करनाल में जब पहली बार कार फ्री डे की शुरुआत हुई थी तो इसका विरोध हुआ. बाजार में दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया. मजदूर वर्ग और व्यवसायी वर्ग को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल, कार फ्री डे के दौरान पुलिस ने करनाल के मुख्य बाजार में वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी. बाइक की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया दिया गया.
- इससे पहले करनाल में वर्ष 2015 में भी हर मंगलवार को कार फ्री डे मनाया जा चुका है. यह व्यवस्था साल 2017 तक जारी रही, लेकिन फिर कार फ्री डे मानना बंद कर दिया गया.
फिर कोविड- 19 महामारी के बाद साल 2021 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे थे. तो इसलिए करनाल के लिए यह कार फ्री डे पहला नहीं है, जबकि इसे पहले भी लागू किया जा चुका है.