हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से इन दिनों राज्य में सरकारी भर्तियां करने की प्रक्रिया चल रही है. इनके माध्यम से लगभग 60,000 पदों को भरा जाएगा. सरकार की तरफ से एक निगम का गठन किया गया है, जिसका नाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) है. इस निगम के जरिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है. इस निगम के माध्यम से अलग- अलग विभागों में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भर्ती की जाती है.

  • अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि किस श्रेणी में कितने पद भरे जाएंगे. आपको बता दें कि अलग- अलग पदों के लिए अलग अलग वेतन और योग्यताएं रहेंगी. टैक्स इंस्पेक्टर के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री अनिवार्य है. होम्योपैथिक डॉक्टर और फार्मासिस्ट पद के लिए डिग्री और अनुभव होना चाहिए. अधीक्षक और योजना सहायक के लिए भी उम्मीदवार ग्रेजुएट होने चाहिए. इसके अलावा, लैंड ऑफिसर के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

डिविजनल अकाउंटेंट और राजस्व अकाउंटेट के लिए कॉमर्स में मास्टर डिग्री, एलडीसी के लिए कामर्स से स्नातक, सहायक टाउन प्लानर के लिए एमटेक डिग्री होना जरूरी है. इस प्रकार इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास निर्धारित योग्यता होनी चाहिए तभी वह आवेदन कर पाएंगे.

  • ऐसे में जो भी युवा नौकरी की तलाश में है उनके लिए एक अच्छी खबर है. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम में बंपर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती में सफाई कर्मचारी से लेकर टैक्स इंस्पेक्टर, होम्योपैथिक डाक्टर, अकाउंटेंट तक के पद शामिल है. निगम की तरफ से कुल 11 श्रेणियों के लिए भर्ती की जा रही है. निगम ने इन भर्तियों के लिए वीरवार को अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर निर्धारित की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *