दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो के आवागमन के लिए दिल्ली पुलिस ने आदेश जारी किए हैं. 8-10 सितंबर को दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन पूरी तरह बंद रहेंगे. इस रूट पर मेट्रो तो चलेगी लेकिन रूट के कुछ स्टेशनों पर आवाजाही बंद की गई है. एयरपोर्ट लाइन मेट्रो पर भी कुछ जगह सेवा प्रभावित होगी. आईजीआई एयरपोर्ट पर गेट नंबर एक एंट्री-एग्जिट के लिए खुला रहेगा. इस बीच एरो सिटी स्टेशन के सभी गेट खुले रहेंगे. जी20 के मौके पर मेट्रो से संबंधित देखें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी.

  • दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 8-10 सितंबर के दौरान मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेंगे.
  • यहां से यात्री ना ही तो मेट्रो स्टेशन के अंदर आ सकते हैं और ना ही यहां से बाहर निकल सकते हैं. पुलिस ने धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन को सेंसिटिव जगहों की लिस्ट में रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *