ओमान में आयोजित पांचवीं एशिया कप हॉकी के फाइनल में भारत ने पाक पर जीत दर्ज की तो कैथल के हाबड़ी गांव में जमकर जश्न मना। यहां के खिलाड़ी सुखविंद्र के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
कोच गुरबाज ने बताया की 29 अगस्त से दो सितंबर तक चले मुकाबले में भारतीय टीम सहित मलेशिया, पाकिस्तान, जापान, ओमान, बांग्लादेश, हांगकांग चाइना, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान व ईरान की टीमों ने भाग लिया।
- मुकाबले के लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने सेमीफाइनल में मलेशिया और फिर फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप हॉकी पर कब्जा जमाया।
भारतीय समय अनुसार, शनिवार रात को हुए फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रोमांचक रहा। स्कोर 04-04 से बराबरी के बाद दोनों टीमों की धड़कनें बढ़ गई थी। बाद में शॉट आउट के माध्यम से 06-04 अंक लेकर भारतीय टीम विजयी रही। मुकाबले में हाबड़ी के सुखविंद्र ने भारतीय टीम में रक्षात्मक पंक्ति में खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन किया।