बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में त्योहारी छुट्टियों की संख्या कम कर दी है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सरकारी स्कूलों में त्योहारी छुट्टियों की संख्या घटाकर 11 कर दी गई है जो सितंबर से दिसंबर के बीच 23 थीं।
- 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं. इसके अलावा पहले दुर्गा पूजा पर छह दिन की छुट्टी थी जिसे अब घटाकर तीन दिन कर दिया गया है.
साथ ही 13 नवंबर से 21 नवंबर तक दिवाली से लेकर छठ तक नौ दिनों की छुट्टी थी लेकिन अब दिवाली (12 नवंबर) पर सिर्फ एक दिन की छुट्टी होगी, 15 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा के लिए एक दिन की छुट्टी होगी और दो दिन की छुट्टी होगी छठ पूजा के लिए 19 नवंबर और 20 नवंबर को।