हरियाणा में सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है. इसके लिए जल्द ही 11,000 शिक्षकों की नियमित भर्ती की जाएगी. हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत, 9,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 191 करोड रुपए भी जारी कर दिए गए हैं.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कही ये बातें:
- मंत्री ने बताया कि जल्द ही स्कूलों में नियमित 11,000 और एचआरएन के तहत 9,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
- मंत्री ने बताया कि स्कूलों में 6 तरह की सुविधाएं बढ़ाने को कहा गया है. इनमें पीने का पानी, शौचालय, बाउंड्री वॉल, वॉकवे, खेल का मैदान और डुअल डेस्क शामिल हैं.
- मंत्री ने बताया कि ट्रांसफर जल्द शुरू होंगे. युक्तिकरण के तहत, स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.