कोचिंग सेंटर संचालक ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर 11.21 लाख रुपये गंवाए हैं। कोचिंग सेंटर संचालक एक एप के माध्यम से इन शातिरों के संपर्क में आए थे। ऑनलाइन वर्क के जरिए ज्यादा कमाई की चाह में वो शातिरों के जाल में फंस गए।
मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शहर के परधाना मुहल्ला निवासी अनिल भाटिया की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।
- पुलिस को दी शिकायत में अनिल भाटिया ने बताया कि वो शहर में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं और उसमें एक टीचर के तौर पर पढ़ाते भी हैं।