हरियाणा का नूंह सोमवार को हिंसा की आग में जल गया। विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई बृजमंडल जिलाभिषेक यात्रा के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें अबतक छह लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
अभी भी हिंसा के चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
- नूंह हिंसा में अबतक छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक शामिल हैं।
- 14 युनिट नूंह ,3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी गई है।
- सीएम ने कहा कि इस हिंसा के षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है।
- अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- दोषी या षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा।