हांसी में सीएम उड़नदस्ते की टीम ने वीरवार को सुबह साढ़े 10 बजे सिसाय पुल पर स्थित रामू आटा चक्की पर रेड की। सीएम उड़न दस्ते की टीम को सूचना मिली थी की आटा चक्की पर गरीबो को मिलने वाला आटा पड़ा हुआ है और जिसको वह बेचने की फिराक में हैं।
सीएम उड़न दस्ते की टीम ने चक्की पर रेड की उस दौरान पिकअप गाडी में 50 के करीब कट्टे मिले
चक्की संचालक रामू ने बताया कि राशन कार्ड होल्डर आटा खराब होने के चलते हमे दे जाते हैं अगर सरकार अच्छा आटा देती तो वह हमें नही देने आते आटे में कीड़े है और मोटा है जो खाने लायक नहीं।
रामू ने बताया कि उन्होंने जो गाडी में आटा डाला हुआ था वह उसको गौशाला में भेज रहे थे। जबकि आटा कट्टे पर साफ तौर पर लिखा हुआ है की कोई भी इस आटे को खुले में नहीं बेच सकता, इस मामले की जांच के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।