प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि अरावली इलाके में बनने जा रहे सफारी पार्क के शिलान्यास के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से वक्त मांगा है। इसके अलावा, रेवाड़ी जिले में बनने वाले AIIMS के शिलान्यास के लिए भी निमंत्रण दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिन से कई जगह पर अत्याधिक बारिश और हिमाचल से आने वाले पानी की वजह से उत्पन्न हुई
स्थिति की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी गई। हालांकि हरियाणा में पानी की वजह से हिमाचल प्रदेश के अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा के चुनाव की तैयारी को लेकर केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं थी,
उनको #हरियाणा में अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की जानकारी और प्रगति प्रधानमंत्री के साथ सांझा की गई। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना प्रदेश के सभी 6500 गांव में पूरी हो चुकी है
श्री मनोहर लाल ने कहा कि एक दिन पहले तक जो पानी का स्तर बढ़ने की स्थिति आई थी, वहाँ धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए हैं।
यमुना में एक बार पानी का स्तर 3 लाख 60 हज़ार क्यूसेक तक पहुंच गया था, हालांकि अब #यमुना का पानी 3 लाख क्यूसेक से नीचे आ गया है।