महेंद्रगढ़ के कुराहवटा रोड निवासी एक युवती से साइबर ठगो ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर 31500 रुपये की ठगी कर ली। प्रियंका यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 01 जून की रात लगभग साढ़े 9 बजे उसके पास 9115851406 न. से फोन आया। फोन करने वाले ने उससे कोरोना वैक्सीन के पैसे आए होने की बात की। आरोपी ने उससे बैंक का नाम और बैंक खाते में रजिस्टर्ड फोन नंबर पूछे। तभी उसके पास एक साधारण मैसेज आया।
- इस दौरान आरोपी ने उससे कहा कि गलती से उसने 3500 की बजाए 35000 रुपये भेज दिए हैं इसलिए उसके पैसे वापस भेजे जाएं। उसने फोन पे से 31500 रुपये आरोपी के कहे अनुसार भेज दिए।
- जबकि खाते में 35000 रुपये आए ही नहीं थे। जब उसने संबंधित फोन नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया तो आरोपी ने फोन ही नहीं उठाया। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।