पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत आज गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सम्मान के साथ कुर्सी पर बिठाया और पैर धोकर माफी मांगी. उनके साथ हुई घटना पर सीएम ने गहरा दुख जताया और कहा- ‘मन द्रवित है…’ इसके बाद मुख्यमंत्री ने दशरथ से माफी मांगी. बता दें कि कल सीएम ने कहा था कि जब से इस घटना की जानकारी हुई है, पीड़ित और उनके परिवार से मिलना चाहता हूं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के पीड़ित के पैर धोए हैं. उन्होंने पीड़ित को अपने भोपाल स्थित सरकारी आवास पर बुलाकर उनसे मुलाकत की. इस दौरान शिवराज सिंह ने घटना के लिए पीड़ित से माफी मांगी. मुख्यमंत्री ने पैर धोए, उनकी आरती उतारी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दशमत को सुदामा कहकर संबोधित किया और उनसे अनेक विषयों पर चर्चा की. पूछा क्या करते हो, घर चलाने के क्या साधन है. कौन कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. बेटी लाड़ली लक्ष्मी है. पत्नी को लाड़ली बहना का लाभ मिल रहा है या नहीं. आवास योजना का लाभ मिला है या नहीं. बेटी को पढ़ाना है, बेटियां आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने सुदामा कहकर बुलाया और कहा- दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो.
वहीं इस घटना के आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी के घर पर 5 जुलाई को बुलडोजर चला दिया गया. आजतक से जुड़े हरिओम सिंह के मुताबिक बुधवार तकरीबन 2 बजे सीधी प्रशासन बुलडोजर लेकर प्रवेश शुक्ला के घर पहुंचा. इसके बाद उसके घर का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया. 5 जुलाई को मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से किए गए एक ट्वीट में कहा गया,