हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढड़ा में हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार की पूंजीपति नीतियों से देश व प्रदेश में आमजन बेहाल है और अपने अस्तित्व को बचाने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है। जनता की आवाज उठाने के लिए प्रदेश में चल रही परिवर्तन पदयात्रा में उमड़ रही भीड़ भाजपा को सत्ता से बेदखल करने में कामयाब होगी। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन समय की जरूरत है और इसमें इनेलो की सक्रिय भागीदारी होगी।

उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी आज चरम पर है, लेकिन भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए कोई न कोई विवाद पैदा कर देती है। सत्ता में बैठे लोग आज किसान व कमेरे वर्ग के बजाय पूंजीपतियों के हित की भावना से काम कर रहे हैं। यह भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए जायज नहीं है।

  • पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। करों का बोझ लादकर कुछ योजनाओं के नाम पर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जनता सब जान चुकी है। आज किसानों को सब्जबाग दिखाकर उसकी भूमि छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *